रात के अंधेरे में युवती को मारी गोली, आरोपी निकला सगा भाई, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

युवती को गोली मारने वाला निकला उसका भाई. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा के गांव सोनपाल का पुरा में युवती को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि युवती को गोली मारने वाला उसका सगा भाई है. उसने अवैध हथियार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में युवती घायल हो गई थी.

युवती को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार 

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 16 सितंबर को राजाखेड़ा थाने पर कमल सिंह बघेल निवासी सोनपाल का पुरा द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि उसकी लड़की अल्पना घर के अंदर थी. जब वह रात में बरामदे में आई, तो अज्ञात बदमाशों द्वारा मकान के सामने की छत से फायरिंग कर युवती को गोली मार दी. गोली उसके दाहिनी तरफ कमर के नीचे लगी. घटना के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

इसी के साथ पुलिस टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मौके पर एमओबी, एफएसएल टीम बुलाई जाकर सबूत इकट्ठा किए गए. थानाधिकारी ने बताया कि थाना स्तर पर तीन पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें अलग-अलग टास्क दिया गया. युवती व परिजनों से गहनता से पूछताछ की गई. पीड़िता के भाई प्रदीप पुत्र कमल सिंह ने हड़बड़ाहट में गोली चलाना स्वीकार किया. इसके बाद आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर और एक खाली कारतूस 315 बोर बरामद किया है. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रदीप अवैध हथियार रखता था.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/rkoz

Related posts

मुरादाबाद में बोलेरो ने 4 को कुचला, सड़क पार करते समय गई जान,पति-पत्नी और 2 बेटियों की हादसे में मौत

प्राइवेट बस की टक्कर से मां बेटे की मौत व दो घायल

ISRO और NASA को एक बड़े ब्लैक होल के पास ये क्या देखा ?