भाजपा नेता समेत चार पर दहेज हत्या का केस, तीसरी मंजिल से पत्नी को धक्का देने का मामला

मुरादाबाद में पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से धक्का देकर गिराने के मामले में भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष शरद कौशिक समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि शरद कौशिक, उसकी मां सुषमा बड़े भाई कपिल कौशिक व विवेक कौशिक दहेज के लिए शरद की पत्नी स्नेहा (26) को परेशान करते थे। 

शरद व स्नेहा की शादी 29 नवंबर 2023 को हुई थी। इसके बाद से ससुराल वाले स्कॉर्पियो व 10 लाख रुपये कैश लाने को लेकर उत्पीड़न करते थे। बात बात पर ताने देते और मारपीट करते थे। आरोप है कि 29 सितंबर की रात 10 बजे भी उन्होंने स्नेहा के साथ मारपीट की। 1015 बजे उसे घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया।

नीचे गिरने से महिला बुरी तरह घायल हो गई। साईं अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। परिजनों का कहना है कि पोस्ट मार्ट में सिर की हड्डी टूटने से मौत की पुष्टि हुई है। सीओ कटघर को इस मामले की जांच सौंपी गई है। दहेज हत्या के अलावा, महिला क्रूरता, दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सभी आरोपी महिला को साईं अस्पताल में भर्ती कराने के बाद से फरार हैं। वह अपनी कार भी अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग निकले। 

बहनोई बोले, स्नेहा ने कहा था मुझे यहां से ले जाओ 

स्नेहा के बहनोई आशुतोष शर्मा ने नम आंखों से बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके पास स्नेहा का फोन आया था। इसने फोन पर रोते हुए कहा था कि जीजा जी मुझे यहां से ले जाओ, वरना यह लोग मुझे मार देंगे। इतना कहते ही आशुतोष बिलख पड़े। स्नेहा के पिता असमोली निवासी मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार की रात भी बेटी ने फोन पर मारपीट की जानकारी दी थी।

कुछ देर बाद ही छत से गिरने की सूचना आई, वह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बेटी मृत अवस्था में मिली। स्नेहा के बड़े भाई मोहित शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने सोमवार देर शाम स्नेहा के शव का अंतिम संस्कार किया। 

शरद कौशिक व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपी फरार हैं, हमारी टीम उनकी तलाश में दबिश दे रही है। आसपास के लोगों से बात की जा रही है। – कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी 

शरद कौशिक भाजपा युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष के पद पर हैं। घटना की जानकारी हमें मिली है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, आरोपों की पुष्टि होने तक संगठन की ओर से कार्रवाई के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। – अरुण पंडित, जिलाध्यक्ष भाजयुमो

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/nqep

Related posts

मुरादाबाद में बोलेरो ने 4 को कुचला, सड़क पार करते समय गई जान,पति-पत्नी और 2 बेटियों की हादसे में मौत

प्राइवेट बस की टक्कर से मां बेटे की मौत व दो घायल

ISRO और NASA को एक बड़े ब्लैक होल के पास ये क्या देखा ?