आगरा। पांच बच्चों के बाद पत्नी की बीमारी से मृत्यु हो गई। पति ने तीन बच्चों की विधवा मां से विवाह कर लिया। दोनों के मिलाकर आठ बच्चे हो गए। पति सबका पालन-पोषण करता रहा। इसी बीच पति को पत्नी के मोबाइल में किसी अन्य युवक से चैटिंग दिख गई। पति ने पत्नी से दूरी बना ली। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचने पर समझौता के प्रयास किए जा रहे हैं।11 दंपतियों में हुई सुलहकाउंसलर डा. अमित गौड ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को 11 दंपतियों के बीच के विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाया गया। सभी आपसी सहमति से साथ रहने को तैयार हो गए। शहर के एक दंपति का मामला चर्चा में रहा है। युवक की पहली पत्नी की पांच बच्चे होने के बाद डेंगू से मृत्यु हो गई। उसकी मुलाकात तीन बच्चों की मां से हुई। महिला का पति आत्महत्या कर चुका था। दोनों में प्रेम होने पर उन्होंने शादी कर ली। आठ बच्चों के साथ दोनों रह रहे थे। पति सबका खर्च उठा रहा था।
23
The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/urd2