Tuesday, December 24, 2024

पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग भागी, पुलिस ने पति से मांगी तस्वीर तो बोला तस्वीर तो नहीं है

by Desk
0 comments

हरियाणा में करनाल में पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई. पांचों बच्चों को भी अपने साथ ले गई. महिला के पति ने रोते-बिलखते थाने में तहरीर दी. बोला- एक युवक मेरी बीवी को बहला फुसलाकर साथ ले गया है. मुझे डर है कि कहीं मेरे मासूम बच्चों के साथ कुछ गलत न हो जाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर शख्स की पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.कहते हैं कि शादी सात जन्मों का बंधन होता है. लेकिन इन दिनों शादी कब कैसे और किस कारण टूट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. कई बार तो सालों साल की शादी भी टूटने की खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है हरियाणा के करनाल से. यहां एक शादीशुदा महिला ने पति संग 14 साल का रिश्ता तोड़ प्रेमी को चुना. बिना बताए वो घर से भाग गई. साथ में अपने पांच बच्चों को भी ले गई.पति को इसकी भनक लगी तो दौड़ा-दौड़ा वो थाने पहुंचा. रोते-बिलखते पुलिस अधिकारी को बोला- साहब मेरी बीवी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. साथ में मेरे मासूम बच्चों को भी ले गई है. उन्हें ढूंढने में मेरी मदद कीजिए. पुलिस ने पीड़ित शख्स की तहरीर पर मामला दर्ज करके उसकी पत्नी और पांचों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.पीड़ित पति ने पुलिस को बताया- साहब हमारी शादी 14 साल पहले हुई थी. शादी के बाद हमारे 5 बच्चे हुए. सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 साल, दूसरे बेटे की उम्र 10 साल, तीसरी बेटी की उम्र 8 साल, चौथी बेटी की उम्र 6 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 माह है. मेरी पत्नी को गांव जुड़ला निवासी एक व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया है. मुझे डर है कि कहीं मेरे छोटे छोटे बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए.

यह खबर भी पढ़िये:15 साल की नाबालिग सगी बेटी से पिता (बनवारी दुबे) व भाई ( अन्नू दुबे) ने सगी बहन से दोनों ने मिलकर बनाए अवैध शारीरिक संबंध। https://jaihindmedia.in/sik9

शिकायतकर्ता से पुलिस ने फोटो मांगी तो उसने उनकी डिटेल देना शुरू किया. बोला- पत्नी की उम्र 34 साल है, लंबाई 5 फुट, और रंग गेहुंआ है. सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिसकी लंबाई 4 फुट 3 इंच और चेहरा लंबूतरा है. बेटा 10 साल का है, उसकी लंबाई 3 फुट 6 इंच और चेहरा लंबूतरा है. एक 6 साल की बेटी है, उसका चेहरा गोल और रंग गेहुंआ है और सबसे छोटी बेटी महज 8 माह की है.क्या बोले एएसआई?जुंडला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया. एएसआई जितेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता पति ने अपनी पत्नी और बच्चों के गायब होने की शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. एक व्यक्ति पर उसने अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/hpou

You may also like

Leave a Comment

जय हिन्द मीडिया एक द्विभाषिक समाचार पत्र है और जय हिन्द मीडिया समाचार पत्र, चैनल, ऑनलाइन पोर्टल व सभी सोशल मीडिया आदि प्रारूप में उपलब्ध है जो समाज में सूचना और समाचार साझा करता है तथा सार्वजनिक मुद्दों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर उठाता है।

 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00