Tuesday, January 14, 2025

ट्रैन में सफर कर रही रशियन गर्ल के साथ हुआ बड़ा कांड,GRP से रेल मंत्रालय तक हड़कंप

by Desk
0 comments

नई दिल्‍ली : रेल मंत्रालय के अनुसार, रसियन महिला टूरिस्‍ट नीना निकोनोरोवा 17 अगस्‍त को गया-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस से ट्रेवल कर रही थीं. वह रनिंग ट्रेन से फल्‍गू नदी का वीडियो बना रही थीं. उसी वक्‍त उनके हाथ पर डंडे से हमला कर दिया गया और आरोपी फोन लेकर फरार हो गया. नीना निकोनोरोवा ने बताया कि घटना के बाद उन्‍होंने गया, शेखपूरा और कामाख्‍या रेलवे स्‍टेशनों पर GRP थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई थी. रसियन टूरिस्‍ट से लूट की जानकारी मिलने के बाद GRP और RPF की टीमों ने आरोपी को दबोचने और स्‍मार्टफोन बरामद करने के लिए स्‍पेशल ऑपरेशन चलाया. GRP और RPF की टीमों ने कुछ ही दिनों में पिंटू कुमार और साजन कुमार को हिरासत में ले लिया. रेल मंत्रालय ने बताया कि उन दोनों के पास से चोरी के 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए, लेकिन नीना के मोबाइल फोन का कुछ पता नहीं चल सका था. पूछताछ में दोनों ने बताया कि रसियन टूरिस्‍ट का फोन मानपुर (बिहार) निवासी साहिल पासवान के पास है. साहिल ने ही कथित तौर पर नीना के हाथ पर डंडा मारकर उनका फोन छीना था.

रूस पहुंचने पर आया अलर्ट
इस बीच, नीना निकोनोरोवा इंडिया टूर समाप्‍त कर रूस लौट गईं. रेल मंत्रालय ने बताया कि अक्‍टूबर मे नीना के iCloud पर उनके फोन के एक्टिव होने का अलर्ट आया. इसके बाद नीना ने तत्‍काल इसकी सूचना GRP और RPF को दी. नीना के आई-क्‍लाउड पर आए अलर्ट के अनुसार, उनका स्‍मार्टफोन महाराष्‍ट्र के नागपुर में एक्टिव हुआ था. नीना ने ई-मेल के जरिये सुरक्षाबलों को सारी जानकारी मुहैया कराई. नीना की ओर से मिली सूचना के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई. जांच में स्‍मार्टफोन के साहिल पासवान के पास होने की पुख्‍ता जानकारी मिली है. अब GRP और RPF की टीम साहिल को गिरफ्तार करने और मोबाइल फोन रिकवर करने के लिए छापे मार रही है.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/j6f6

You may also like

Leave a Comment

जय हिन्द मीडिया एक द्विभाषिक समाचार पत्र है और जय हिन्द मीडिया समाचार पत्र, चैनल, ऑनलाइन पोर्टल व सभी सोशल मीडिया आदि प्रारूप में उपलब्ध है जो समाज में सूचना और समाचार साझा करता है तथा सार्वजनिक मुद्दों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर उठाता है।

 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00