शाहजहांपुर: तिलहर क्षेत्र में अवैध डग्गामार बसों और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी तिलहर ने बस स्टैंड पर कई बसों को सीज किया। इस दौरान बस स्टैंड संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।इसके अलावा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने थाना कोतवाली क्षेत्र में वाल्मिकी जयंती के झुलुस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि झुलुस के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो। क्षेत्राधिकारी तिलहर ने बताया कि अवैध बसों और वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर झुलुस के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि झुलुस मार्ग पर सुरक्षा और यातायात के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।इस कार्रवाई और निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी, तिलहर थाना प्रभारी, कोतवाली यह कार्रवाई और निरीक्षण तिलहर क्षेत्र में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किया गया है।
12
The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/n693