गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका (नौकरानी) गलतियों पर डांटने से नाराज होकर लंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी।पुलिस ने आरोपित नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने कई बार पूरे परिवार के खाने में पेशाब मिलाकर खिलाया है। नौकरानी के खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो देख उड़े कारोबारी के होशलंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी आरोपित घरेलू सहायिकागाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी का है मामला।
10
The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/hbkr
previous post