Tuesday, December 24, 2024

बाबा बालकनाथ ने किया रेप प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाकर लड़की को किया था बेहोश, ड्राइवर ने बनाया वीडियो

by Desk
0 comments

राजस्थान: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ तहसील में सालासर रोड पर स्थित खेड़ी दंतुजला गांव के क्षैत्रपाल आश्रम के बाबा बालकनाथ ने कॉलेज की दलित छात्रा के साथ कार में दुष्कर्म करने का विडियो वायरल।

बाबा लड़की के साथ

आरोपियों ने वीडियो वायरल किया तो पीड़िता ने उद्योग नगर थाने में शिकायत दी। सीकर के उद्योग नगर थाने में एक बाबा के खिलाफ के कॉलेज की छात्रा ने रेप केस दर्ज कराया है.

य़ह ख़बर भी पढ़िये: आर्मी जवान ने 10 साल में 4 शादियां चारों को रख रहा था एसएसपी भी शिकायत सुनकर हुए हैरान https://jaihindmedia.in/8de7

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी बाबा ने उसे कार में पेड़े खिलाकर उसके साथ तीन बार रेप किया. बाबा और उसके ड्राइवर ने उसका अश्लील वीडिया भी बना लिया. बाद में फिर से उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की. उसने आरोपियों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

आरोपी बाबा बालकनाथ

पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले वह लक्ष्मणगढ़ इलाके के खेड़ी दंतुजला स्थित क्षेत्रपाल मंदिर में पूजा करने गई थी.वह पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही थी। वहां उसे राजेश नाम का शख्स मिला. उसने कहा कि वह उसे बाबा से मिला देगा. बाबा के आशीर्वाद से सब कष्ट मिट जाएंगे. उसने उसे वहां के बाबा बालकनाथ से मिलवाया. बाबा ने उसे पेड़े दिए और कहा खुद भी खाओ और परिवार वालों को भी खिलाओ. बाद में बाबा बालक नाथ और राजेश ने उसके मोबाइल नंबर ले लिए.”कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर आ गया बाबा”बाद में दोनों फोन करके उसे बार-बार मंदिर बुलाने लगे. बाबा वहां उसे पेड़े का प्रसाद देते और फिर वहीं बात दोहराते कि खुद भी खाओ और परिवार वालों को भी खिलाओ. सब कष्ट दूर हो जाएंगे. इससे उसकी बाबा से अच्छी खासी जान पहचान हो गई. बीते 12 अप्रेल को वह झुंझुनूं-जयपुर बाईपास पर एक कॉलेज में परीक्षा देने आई थी. वह कॉलेज के बाहर खड़ी थी. उसी दौरान बाबा की कार आई. बाबा ने उससे कहा कि वह उसे घर छोड़ देगा. कार को उसका ड्राइवर योगेश चला रहा था.”बाबा बालक नाथ ने कार में तीन बार रेप किया”पीड़िता के मुताबिक वह बाबा से जान पहचान होने के कारण उस पर विश्वास करके कार में बैठ गई. कार में बाबा ने फिर पेड़े दिए. पेड़े खाने खाने के बाद उसका शरीर सुस्त पड़ने लग गया. इस बीच बाबा ने उससे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. बाबा का ड्राइवर वीडियो बनाने लग गया. बाद में बाबा उसे कार से सुनसान इलाके में ले गया. बाबा ने उससे कार में तीन बार रेप किया. योगेश ने उसका वीडियो बनाया. पीड़िता का कहना है कि पेडे़ खाने की वजह से आई सुस्ती के कारण वह ज्यादा विरोध नहीं कर सकी. चिल्लाई तो बाबा ने उसका मुंह बंद कर दिया.उसके बाद बाबा ने उसे मुख्य रास्ते पर छोड़ दिया. इसके साथ ही धमकी दी कि जब वह बुलाए तो आना नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे. पीड़िता का कहना है कि उसके बाद बाबा, राजेश और योगश ने उसे कई बार फोन कर बुलाया लेकिन वह नहीं गई. डर और लोकलाज के कारण वह पुलिस के पास भी नहीं गई. वे उसे बार-बार धमकी देते रहे. आखिरकार पिछले दिनों उन्होंने उसका वीडियो वारयल कर दिया. इस पर वह पुलिस के पास पहुंची है.आरोप है बालकनाथ, कार चालक योगेश और राजेश नाम के व्यक्ति ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 माह युवती को ब्लैकमेल कर मिलने के लिए बुलाते। परेशान होने पर उनके पास जाने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/0mnl

You may also like

Leave a Comment

जय हिन्द मीडिया एक द्विभाषिक समाचार पत्र है और जय हिन्द मीडिया समाचार पत्र, चैनल, ऑनलाइन पोर्टल व सभी सोशल मीडिया आदि प्रारूप में उपलब्ध है जो समाज में सूचना और समाचार साझा करता है तथा सार्वजनिक मुद्दों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर उठाता है।

 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00