दिल्ली में स्कूल के पास धमाका, कांप गई इमारतें, टूट गए खिड़कियों के शीशे

दिल्ली के रोहिणी में जोरदार धमाका, कांप गई इमारतें, टूट गए खिड़कियों के शीशे

दिल्ली का रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाका जोरदार धमाके की आवाज से गूंज उठा। धमाका इतनी तेज़ था कि लोग इससे डर गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। जहां पर ये धमाका हुआ, वहीं CRPF का स्कूल भी मौजूद है। स्कूल की फेंसिंग के पास ही ये धमाका हुआ। धमाके के तुरंत बाद लोगों ने वहां से उठते धुएं के बड़े गुबार को भी देखा। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है, कि ये धमाका किस चीज़ का था। हालांकि इसके फौरन बाद प्रशासन एक्टिव मोड में आाय और घटना वाली जगह पर दिल्ली पुलिस की टीम के साथ, FSL की टीम और दमकल विभाग की टीमें भी पहुंचीं।

ताजा जानकारी के मुताबिक प्रशांत विहार इलाके में धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही मामले की जांच शुरू की. FSL की टीम भी मौके पर तत्काल पहुंची. इस घटनाक्रम के बारे में स्थानीय डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी दी. ये धमाका आतंकी हमला था या नहीं अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.

धमाके के तुरंत बाद धुएं का बड़ा गुबार उठा. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया. वहीं ब्लास्ट की आवाज़ से स्थानीय लोग दहशत में आ गए. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका सोर्स क्या था. अपने शुरुआती बयान में पुलिस ने कहा, ‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. एक्सपर्ट से बात के बाद ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाना संभव होगा.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/xvgz

Related posts

मुरादाबाद में बोलेरो ने 4 को कुचला, सड़क पार करते समय गई जान,पति-पत्नी और 2 बेटियों की हादसे में मौत

प्राइवेट बस की टक्कर से मां बेटे की मौत व दो घायल

ISRO और NASA को एक बड़े ब्लैक होल के पास ये क्या देखा ?