ईरानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे को किसने दी धमकी,पुलिस से कार्रवाई की मांग

ईरानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे को किसने दी धमकी, पुलिस से कार्रवाई की मांग जानिए क्या है मामला ?

मुरादाबाद में ईरानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने से दोनो तनाव मे हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. दोनों ने हिन्दू और ईरानी रीति रिवाजों से शादी की है और उनकी शादी को कोर्ट ने भी वैध मानते हुए उन्हें स्पेशल मैरिज एक्ट में रजिस्टर्ड कर लिया है. पिछले 6 महीनों से पति पत्नी के रूप में साथ रह रहे हैं. युवती मुस्लिम है और युवक हिन्दू है दोनो की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. दोनो को अलग अलग देशों से धमकियां मिल रही हैं. पुलिस की साइबर सेल धमकी देने वालों का पता लगाने में जुट गई है.

ईरान की रहने वाली फैजा की सोशल मीडिया के जरिए मुरादाबाद में रहने वाले दिवाकर से जान पहचान हुई. करीब 3 साल तक चली लव स्टोरी के बाद दिवाकर ने ईरान में जाकर फैजा से ईरानी रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद इसी साल मार्च में वह फैजा को लेकर मुरादाबाद आए. मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में इंद्रप्रस्थ कालोनी में रहने वाले दिवाकर सिंह एक यूट्यूबर हैं. वह ट्रैवल ब्लॉगर है

इंस्टाग्राम से हुई थी दोनो मे दोस्ती
दिवाकर ने बताया कि, मैंने ईरान का ट्रैवल ब्लॉग किया था. करीब 3 साल पहले मेरी बातचीत इंस्टाग्राम पर ईरान के हमादान सिटी में रहने वाली फैजा उर्फ फायजा से हुई. फैजा हमादान सिटी में यूनिवर्सिटी में पीजी की छात्रा हैं और एक स्कूल में अंग्रेजी की टीचर हैं. जुलाई, 2023 में दिवाकर टूरिस्ट वीजा पर फैजा से मिलने ईरान के हमादान सिटी गए थे. फैजा के पिता मसूद अखरोट की खेती करते हैं. फैजा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में पिता और परिवार को बताया तो फैजा के परिजनो ने भी बेटी के प्यार को स्वीकार कर लिया और शादी के लिए तैयार हो गए.

शादी फैजा और दिवाकर के धर्म अलग-अलग होने के बावजूद दोनों के परिवार वालों को शादी से आपत्ति नहीं थी. दोनों फैमिली इस रिश्ते से खुश हैं. करीब 6 महीने पहले दोनों ने मुरादाबाद में सगाई की थी. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. दिवाकर का कहना है कि हम दोनों के बीच धर्म को लेकर किसी तरह की बंदिश नहीं है. फैजा आजाद है और वह जैसे चाहे रह सकती है.

मुरादाबाद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि फैजा नाम की युवती जो ईरान की रहने वाली है, उसने इंडियन से शादी की है. उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रोल किया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/95s4

Related posts

नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई का एक्स / ट्वीटर अकाउंट निलंबित

चीनी मिल गन्ना किसानों के भुगतान में विलंब न करें और मिलों के संचालन में पारदर्शिता लाएं- जिलाधिकारी