जिलाधिकारी को नवीन मण्डी परिसर मुरादाबाद में संचालित खाद्य विभाग की विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्रों के औचक निरीक्षण में क्या मिला?

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नवीन मण्डी परिसर मुरादाबाद में संचालित खाद्य विभाग की विपणन शाखा के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी/हाट निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह एवं प्रदीप मौजूद मिले, जो कृषक श्रीमती शकुन्तला देवी पत्नी प्रेमपाल सिंह निवासी सिकंदरपुर मुरादाबाद के धान की तौल करा रहे थे।

किसानो से बात करके जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया और केंद्र पर मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंडी में खाद्य विभाग द्वारा संचालित तीन केन्द्रों पर निरीक्षण के दौरान तक 05 किसानों से 120 कुंतल धान क्रय किया जा चुका था। जिलाधिकारी द्वारा टोकन रजिस्टर, रिजेक्शन रजिस्टर, शिकायत/सुझाव रजिस्टर, बोरा रजिस्टर व खाद्यान्न रजिस्टर का अवलोकन किया गया साथ ही मौके पर उपस्थित कृषकों से वार्ता की वार्ता भी की गई।

य़ह ख़बर भी पढ़िये: ईरानी दुल्हन और भारतीय दूल्हे को किसने दी धमकी,पुलिस से कार्रवाई की मांग https://jaihindmedia.in/95s4

कृषकों ने बताया कि धान की बिक्री करने में उन्हें कोई समस्या नहीं आ रही है। पूर्व में भी धान का विक्रय किया गया था जिसका दो दिन के भीतर भुगतान हो गया था।

व्यवस्था की जाँच करते हुए जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी

जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अनावश्यक किसानों को केन्द्र से वापस न किया जाये। केन्द्र पर कृषकों का पूरा सम्मान किया जाए, उनके लिए केन्द्र पर बैठने के लिए समुचित स्थान, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष जिन-जिन कृषकों से धान खरीदा गया था, उन सभी किसानों से भी फोन से सम्पर्क करना करें। यदि कृषकों को धान विक्रय हेतु पंजीकरण/सत्यापन में समस्या आए तो ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्याओं का समाधान कराएं। बरसात में क्रय केंद्रों पर धान को भीगने से बचाने के लिए टीन शेड तथा पन्नी/त्रिपाल आदि की व्यवस्था मिली साथ ही केन्द्र पर पावर डस्टर, नमी मापक यंत्र, विनोइंग फैन, इलेक्ट्रानिक कांटा व सफाई मशीन क्रियाशील स्थिति में उपलब्ध है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, जिला खाद्य विपणन अधिकारी भी मौजूद रहे।

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/auxn

Related posts

मुरादाबाद में बोलेरो ने 4 को कुचला, सड़क पार करते समय गई जान,पति-पत्नी और 2 बेटियों की हादसे में मौत

प्राइवेट बस की टक्कर से मां बेटे की मौत व दो घायल

ISRO और NASA को एक बड़े ब्लैक होल के पास ये क्या देखा ?