IND vs NZ: क्या भारत में कोई विदेशी टीम कर पाई है टीम इंडिया का सूपड़ा साफ? जानिए घर में कब नहीं जीत पाई थी सीरीज में एक भी मैच

पिछले सप्ताह पुणे में भारत की घरेलू टेस्ट जीत का सिलसिला थम गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली। बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम घरेलू मैदान पर अपने अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर (46) पर ऑलआउट हो गई। वह टेस्ट मैच भारत ने 8 विकेट से गंवाया था। घर पर लगातार 18 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड खत्म होने के साथ ही भारत एक और अनचाहे रिकॉर्ड की कगार पर है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप होने के करीब है। आपको पता है कि क्या पहले भी कभी किसी विदेशी टीम ने द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया है? भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक 88 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से उसे से सिर्फ 16 में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड 21वीं सदी में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने भारत में 3 टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में भारत को उसके घर में 2-1 से हराया था। शुक्रवार एक नवंबर 2024 से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के पास अब घर पर टेस्ट सीरीज (3 या उससे अधिक मैच वाली) में भारत को क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब भारतीय टीम के खिलाफ किसी विदेशी टीम ने क्लीन स्वीप (3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज) किया हो।

भारत ने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट मैच 15 से 18 दिसंबर 1933 के बीच बॉम्बे (अब मुंबई) के जिमखाना ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वह मैच भारत 9 विकेट से हार गया था।
पिछले सप्ताह पुणे में भारत की घरेलू टेस्ट जीत का सिलसिला थम गया। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर ली। बेंगलुरु में पहले टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम घरेलू मैदान पर अपने अब तक के सबसे कम टेस्ट स्कोर (46) पर ऑलआउट हो गई। वह टेस्ट मैच भारत ने 8 विकेट से गंवाया था।

घर पर लगातार 18 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड खत्म होने के साथ ही भारत एक और अनचाहे रिकॉर्ड की कगार पर है। भारतीय टीम घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप होने के करीब है। आपको पता है कि क्या पहले भी कभी किसी विदेशी टीम ने द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत के घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप किया है?

भारत ने घरेलू मैदान पर अब तक 88 टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से उसे से सिर्फ 16 में हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड 21वीं सदी में भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम है। उससे पहले 2012 में इंग्लैंड ने भारत में 3 टेस्ट की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट की सीरीज में भारत को उसके घर में 2-1 से हराया था।

शुक्रवार एक नवंबर 2024 से वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के पास अब घर पर टेस्ट सीरीज (3 या उससे अधिक मैच वाली) में भारत को क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जब भारतीय टीम के खिलाफ किसी विदेशी टीम ने क्लीन स्वीप (3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच की सीरीज) किया हो।

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/wpz6

Related posts

करवाचौथ मनाने ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल से रेप