*ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद की ओर जा रही प्राइवेट बस ने श्योदासपुर एवं कूरी की पुलिया के निकट गांव के पास अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे दो, बाइक सवारों को तेज गति से लापरवाही के साथ टक्कर मार दी। एक बाइक सवार मां-वेटे की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना होते बस चालक बस को छोड़ कर फरार हो गया ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबूलेंस से अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया । थाना क्षेत्र के श्योदासपुर गांव के पास शनिवार को लगभग चार बजे ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद की ओर जा रही तेजगति से प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर विपरीत दिखा से आ रहे, बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में मौके पर अजीत उम्र 22 बर्ष पुत्र राजपाल व इसकी मां प्रकाशो उम्र 55 वर्ष पत्नी राजपाल निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार जावेद पुत्र गफ्फार निवासी हंसूपुरा थाना डिलारी, व फरमान पुत्र अख्लाक निवासी सिकारपुर थाना स्वार जनपद रामपुर घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी लाया गया । वहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।