मुरादाबाद में मंगलवार दोपहर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बोलेरो ने सड़क पार कर रहे परिवार को कुचल दिया। हादसे में पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, बोलेरो के ड्राइवर और उसमें सवार महिला को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद बोलेरो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बोलेरो सवार लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर बिखरी लाशों को उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया। गाड़ी की छत भी आधी सिकुड़ गई।
मायके आई थी सीमा, सड़क पार करते समय बोलेरो ने रौंदा सतेंद्र सिंह ने बताया कि पाकबड़ा के गांव रतनपुर कला में सीमा का मायका है। सीमा अपने पति और बच्चों के साथ मायके आई थी। मंगलवार को वह कुछ खरीदारी करने के लिए पति और बच्चों के साथ पाकबड़ा बाजार गई थी। तभी सड़क पार करते समय यह हादसा हो गया।हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। जिसके बाद क्रेन बुलाई गई। क्रेन से बोलेरो को हटवाया गया। जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो पाई। पुलिस घायलों से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।