जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित यादव के साथ लाकड़ी, फाजलपुर स्थित महिला कल्याण परिसर में संचालित राजकीय महिला शरणालय, विशिष्ट दत्तक गृहण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाइन, वन स्टाप सेन्टर, बाल कल्याण समिति कार्यालय व निर्माणाधीन राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान इन संस्थाओं के स्तर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने अधीक्षिका राजकीय महिला शरणालय को निर्देशित किया कि वे शरणालय में संवासनियों की सुचारू देखभाल व नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण होना चाहिए।
परिसर में खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाने व जल निकासी व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नवीन निर्माणाधीन भवन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्तापूर्ण और निर्माण कार्य पूर्ण होने के लिए निर्धारित तिथि के बारे में जानकारी ली और यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अनुराग श्याम रस्तोगी के साथ साथ अधिशासी अभियन्ता (यूपीआरएनएसएस) एवं अधिशासी अभियन्ता (आवास विकास) उपस्थित रहे।