थाना भगतपुर क्षेत्र में रोशनपुर से टहमदन मार्ग पर दिन रात अवैध खनन से भरे पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ रहे हैं। खनन विभाग के बड़े बड़े दावों की सच्चाई की हवा निकाल रहे हैं अवैध खनन से भरे दौडते वाहन। खनन विभाग की कोशिश नहीं कर कर रहीं असर?आखिर बजह क्या है खनन माफिया को इतनी छूट दी जा रही है? खनन को रोकने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीन स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही नज़र आती है वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर कई स्कूल है जिसमें छोटे बच्चे स्कूल जा रहे होते हैं तब परिजनों को रेत से भरे पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना होने का डर सताता रहता है। कहीं किसी बच्चे के साथ अनहोनी ना हो जाए क्योंकि अवैध खनन से भरे वाहन अंधाधुंध होकर निकलते हैं। खनन माफिया निडर होकर खनन का कारोबार कर रहे हैं किसी डर क्यों नहीं है? इस काम से क्यों अनजान स्थानीय प्रशासन? क्या स्थानीय प्रशासन को भी दिन के उजाले में इधर से उधर दौड़ते पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली भी दिखाई नहीं देते हैं। खनन माफिया खेतों व नदियों का सीना चीर कर खनन कर रहे हैं जिसमें स्थानीय प्रशासन बिल्कुल अनजान बना हुआ है जब इस बारे में एसडीएम सदर मुरादाबाद से बात की गई तो उन्होंने वहीं रटा रटाया जवाब दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी
194
The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/td9p