Tuesday, January 14, 2025

मुरादाबाद : रामपुर से होते हुए थाना भगतपुर क्षेत्र में रोशनपुर टहमदन मार्ग पर रात और दिन दौड़ रहे हैं अवैध खान से भरे पिकअप और ट्रैक्टर, कहाँ सोए है जिम्मेदार अधिकारी ?

अवैध खनन पर एसडीएम सदर मुरादाबाद से बात की गई तो उन्होंने वहीं रटा रटाया जवाब दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी

by admin
0 comments

थाना भगतपुर क्षेत्र में रोशनपुर से टहमदन मार्ग पर दिन रात अवैध खनन से भरे पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ रहे हैं। खनन विभाग के बड़े बड़े दावों की सच्चाई की हवा निकाल रहे हैं अवैध खनन से भरे दौडते वाहन। खनन विभाग की कोशिश नहीं कर कर रहीं असर?आखिर बजह क्या है खनन माफिया को इतनी छूट दी जा रही है? खनन को रोकने के बड़े बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन जमीन स्तर पर इसकी हकीकत कुछ और ही नज़र आती है वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर कई स्कूल है जिसमें छोटे बच्चे स्कूल जा रहे होते हैं तब परिजनों को रेत से भरे पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना होने का डर सताता रहता है। कहीं किसी बच्चे के साथ अनहोनी ना हो जाए क्योंकि अवैध खनन से भरे वाहन अंधाधुंध होकर निकलते हैं। खनन माफिया निडर होकर खनन का कारोबार कर रहे हैं किसी डर क्यों नहीं है? इस काम से क्यों अनजान स्थानीय प्रशासन? क्या स्थानीय प्रशासन को भी दिन के उजाले में इधर से उधर दौड़ते पिकअप और ट्रैक्टर ट्रॉली भी दिखाई नहीं देते हैं। खनन माफिया खेतों व नदियों का सीना चीर कर खनन कर रहे हैं जिसमें स्थानीय प्रशासन बिल्कुल अनजान बना हुआ है जब इस बारे में एसडीएम सदर मुरादाबाद से बात की गई तो उन्होंने वहीं रटा रटाया जवाब दिया कि इसकी जांच कराई जाएगी

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/td9p

You may also like

Leave a Comment

जय हिन्द मीडिया एक द्विभाषिक समाचार पत्र है और जय हिन्द मीडिया समाचार पत्र, चैनल, ऑनलाइन पोर्टल व सभी सोशल मीडिया आदि प्रारूप में उपलब्ध है जो समाज में सूचना और समाचार साझा करता है तथा सार्वजनिक मुद्दों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर उठाता है।

 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00