Monday, December 23, 2024

उत्तर प्रदेश : योगी सरकार ने 39 हजार सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोका. अब इन लोगों को सैलरी नहीं दी जाएगी. पढ़ें खास खबर.

39 हजार सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला वेतन रोकने का आदेश

by Desk
0 comments
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश सरकार ने 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार ने इन लोगों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. क्योंकि, इन कर्मचारियों ने निर्धारित समय सीमा में अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं अपलोड किया है. सरकार ने 30 सितंबर तक अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था, जिसका पालन 39,077 कर्मचारियों ने नहीं किया.

यह खबर भी पढ़िये Moradabad: कैसे पकडी गयी नकली सीमेंट? नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ https://youtu.be/lrwDGGq4jWw

संपत्ति का ब्यौरा जमा करने की अनिवार्यता

उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश प्रदेश के 90 विभागों के सभी कर्मचारियों को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने का आधेश दिया था. प्रदेश में कुल 8,27,583 कर्मचारी हैं, जिनमें से 7,88,506 कर्मचारियों ने समय-सीमा में अपनी संपत्ति की जानकारी दे दी. लेकिन 39 हजार कर्मचारियों ने सरकार के आदेश का उल्लंघन किया.

कौन-कौन से विभाग होंगे प्रभावित?

सरकार ने बताया कि जानकारी के अनुसार, पुलिस और कृषि विभाग के 99 प्रतिशत कर्मचारियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. अन्य विभागों जैसे पशुधन, पंचायतीराज, आयुष और चिकित्सा शिक्षा के 95 प्रतिशत कर्मचारियों ने भी संपत्ति की जानकारी समय पर जमा कर दी . हालांकि, कुछ विभाग के कर्मचारियों से ऐसा नहीं किया, जिस वजह से उनकी सैलरी रोकी जा रही है. आदेश के तहत टेक्सटाइल, ऊर्जा, कृषि, सैनिक कल्याण, महिला कल्याण, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, औद्योगिक विकास, राजस्व और चिकित्सा स्वास्थ्य के कर्मचारियों से संपत्ति का ब्यौरा मांगा था.

The short URL of the present article is: https://jaihindmedia.in/3brz

You may also like

Leave a Comment

जय हिन्द मीडिया एक द्विभाषिक समाचार पत्र है और जय हिन्द मीडिया समाचार पत्र, चैनल, ऑनलाइन पोर्टल व सभी सोशल मीडिया आदि प्रारूप में उपलब्ध है जो समाज में सूचना और समाचार साझा करता है तथा सार्वजनिक मुद्दों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर उठाता है।

 

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00