
मुरादाबाद के थाना क्षेत्र डिलारी के गाँव गक्कखरपुर में पीडब्लूडी सड़क मार्ग डिलारी से मुरादाबाद पर जल भराव और गड्ढों से क्षेत्रवासी परेशान हैं जिसको लेकर कई बार शिकायत की गयी थी तो आज सोमवार को पीडब्लूडी विभाग की टीम गड्ढों में पत्थर कंक्रीट डालने आयी थी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि गड्ढे भरने के नाम पर खानापूर्ति कि जा रही थी और जब ग्रामीणों ने जेई से सवाल किए तो उन्होंने ग्रामीणों को मुक़दमे कि धमकी दी और वहां से भागा दिया। मामले में उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा से बात की उन्होंने विभाग से बात करने की बात कही है
